झालावाड़. झालावाड़ शहर के बस स्टैंड परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आज अचानक आग लग गई, मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आप पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। झालावाड़ शहर के बस स्टैंड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में लगे एयर कंडीशनर ने आज शाम अचानक आग पकड़ ली देखते ही देखते आग फैलने लगी, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई । मौजूद लोगों की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण ATM में लगे ऐसी में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है,हालांकि मौजूद लोगों की सूझबूझ से समय रहते आग बुझा दी गई और एटीएम को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।

LEAVE A REPLY