मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिर्जापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव सपा-बसपा और कांग्रेस की छुट्टी का उत्सव है। अब यह सवाल कौसों दूर रह गया कि यूपी में किस की सरकार बनेगी। करीब 13 साल पहले मुलायम सिंह ने बरेली और मिर्जापुर के बीच पुल निर्माण की आधारशिला रखी, यह पूल आज तक अधूरा है। पीएम ने कहा कि बेटा बाप के अधूरे कामों को पूरा करता है, लेकिन यहां स्थिति उलट है। सीएम अखिलेश कह रहे हैं काम बोलता है, जबकि अखिलेश ने अपने पिता के अधूरे कामों को पूरा नहीं किया, यह कैसा काम बोल रहा है। काम का ढोल पीटने वाले आजकल मुझे काम बताते हैं। यह पुल अगर सैफई में होता तो जल्द बन जाता। अखिलेश राहुल गठबंधर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें यह मालूम नहीं है कि खाट किसकी खड़ी होगी, आपके यार की खाट सभा में लोग खटिया ही उठा कर ले गए। जनता ने तार बिछा रखा है, आने वाली 11 मार्च को सपा-बसपा-कांग्रेस को करंट लगेगा। मायावती को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बहनजी का मिर्जापुर के पत्थरों से झगड़ा था क्या? अपनी मूर्तियां बनवाने के लिए पत्थर यहां से लिए गए, जांच हुई तो राजस्थान का पत्थर बताया दिया। इसलिए इन चुनावों में इन्हें चुन-चुन कर साफ कर दीजिए। पीतल उद्योग बर्बाद किया, थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए रेट कार्ड लगा दिए, यहां तो भ्रष्टाचार दीमक की तरह घुस गया है। पीएम ने यूपी में चार प्रकार के भ्रष्टाचार हैं, नजराना, हकराना, शुकराना, जबराना, इन्हीं चार प्रकार के भ्रष्टाचार से यूपी बर्बाद हुआ है। इनसे मुक्ति की दवाई है- हराना। उन्होंने कहाक कि मैं वादे नहीं करता, काम भी करके दिखाता हूं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही है। 11 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। गौरतलब है कि 8 मार्च को यूपी के 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होगा।

LEAVE A REPLY