जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि जनता ही हमारे लिए भगवान है। एक सच्चे पुजारी की तरह हम जनता की सेवा करते हुए राजस्थान को विकास में सिरमौर बनाएंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को बाड़मेर के बायतू चिमनजी में श्री खेमाबाबा मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने काम के बल पर राजस्थान को कई क्षेत्रों में अव्वल पायदान पर ला दिया है। सौर ऊर्जा, भामाशाह योजना, कौशल विकास, स्वच्छ भारत अभियान आदि क्षेत्रों में राजस्थान अग्रणी है। उन्होंने कहा कि खेमाबाबा के इस पावन धाम पर दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूरी होती है। वे ऐसे महान संत थे, जिनकी पूजा सिर्फ बायतू-बाड़मेर में ही नहीं, सम्पूर्ण मारवाड़ और गुजरात में होती है। सिद्ध श्रीखेमाबाबा जैसे महापुरुषों की प्रेरणा से ही समाज को आगे बढऩे की दिशा मिलती है। राजस्थान की सेवा में संतों और महात्माओं का आशीर्वाद हम सबकी पूंजी है।
इस दौरान उन्होंने बाड़मेर जिले को करीब 8 हजार 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी। इनमें 75 करोड़ की लागत से 48 नए 33 केवी जीएसएस, 68 करोड़ रुपए के ग्रामीण एवं शहरी गौरव पथ, 28 करोड़ से मॉडल स्कूल भवन निर्माण कार्य, 470 करोड़ से स्वीकृत दीन-दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, रामसर के 205 गांवों की 640 करोड़ रुपये की नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना, जिले के 180 गांवों को लाभान्वित करने के लिए 177 करोड़ रुपये की उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी-खण्ड भाग तृतीय जलदाय परियोजना, 189 करोड़ रुपये से मेडिकल कॉलेज निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शामिल है। इस दौरान उन्होंने सड़कों के विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इससे पूर्व राजे ने खेमाबाबा धाम के दर्शन किए और प्रदेश की खुषहाली की कामना की।
इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सीआर चैधरी, जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व मंत्री अमराराम, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई एवं भैराराम सियोल, सांसद कर्नल सोनाराम तथा रामनारायण डूडी, उर्दू अकादमी अध्यक्ष अशरफ अली, विधायक कैलाश चौधरी और तरूण राय कागा, यूआईटी चैयरमेन डॉ. प्रियंका चैधरी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY