padmawati film
padmawati film
फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, सेंसर बोर्ड चेयरमैन प्रसून जोशी, सांसदों ने रखा पक्ष 
जयपुर। पद्मावती फिल्म को लेकर संसद की पीटिशन कमेटी की गुरुवार को नई दिल्ली में बैठक हुई। कमेटी के सदस्यों के सामने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी, सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अफसरों ने अपना पक्ष रखा। राजस्थान व दूसरे राज्यों के सांसदों ने भी फिल्म को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और कोटा सांसद ओम बिरला ने कहा कि पद्यावती फिल्म में रानी पदमनी और चित्तौड़ के इतिहास को गलत दर्शाया गया है।
इतिहास को तरोडा मरोडा गया है। बिना विशेषज्ञों और इतिहासकारों को दिखाए इस फिल्म की रिलीज नहीं हो। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि फिल्म में कोई आपत्तिजनक दृश्य नहीं है और ना ही इतिहास को गलत दिखाया गया है। फिल्म चित्तौड़गढ़ के गौरवशाली इतिहास और रानी पद्मनी की वीरता को दर्शाती है। किसी भी तरह से फिल्म गलत नहीं है और ना ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा कि अभी तक इस फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। विषय विशेषज्ञों को दिखाकर ही फिल्म को सर्टिफिकेट देंगे।

LEAVE A REPLY