जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर पर सवालिया निशान लगाने वाले और उसे शहीद कहने वाले भाजपा के एक नेता पर गाज गिरी है। यह बयान देने वाले भरतपुर भाजपा के प्रवक्ता दीपक नरुका का प्रवक्ता पद पार्टी ने छीन लिया है। साथ ही उन्हें नोटिस भी दिया है।
पार्टी उन्हें निलंबित भी कर सकती है। दीपक नरुका ने आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर पर सवालिया निशान उठाते हुए उसे शहीद का दर्जा दिए जाने का बयान दिया है। यह भी कहा था कि आनन्दपाल सिंह सूरमा था। खुद की फेसबुक पर यह पोस्ट डाली थी। इस पर विवाद होने पर पार्टी ने उसे पदमुक्त कर दिया।