Mayawati

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें दलित विरोधी करार दिया। सुल्तानपुर में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री दलित विरोधी आदमी अर्थात नेगेटिव दलित मैन है। नरेंद्र से नेगेटिव, दामोदर दास से दलित और मोदी का मतलब मैन है। पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सबसे बड़े जुमलेबाज हैं, इसमें वे एक कदम आगे है तो दलित की बेटी भी उनसे पीछे नहीं है। भाजपा को अब बीएसपी के बढ़ते जनाधार से खतरा नजर आ रहा है। बसपा केवल पार्टी ही नहीं वरन एक आंदोलन है। बीएसपी सुप्रीमो ने पीएम मोदी को उनके भाषण का तीखा जवाब दिया। दरअसल, पीएम मोदी ने आज ही उरई रैली में कहा था कि बीएसपी का नाम बदलकर बहनजी संपत्ति पार्टी हो गया है। इस पर मायावती ने कहा कि मैंने न ही शादी की और न ही संपत्ति बनाई। वे जुमलेबाजी करना भूल जाएंगे। मैंने पूरी जिंदगी अल्पसंख्यकों और दलितों के विकास में लगा दी। दलित की बेटी हेलीकॉप्टर में घूमे इनको अच्छा नहीं लगता। मायावती ने कहा कि पीएम ने जिस हिसाब से बसपा व मेरे बारे में भड़ास निकाली। उससे उनके दु:खी होने का पता चल गया। यूपी में इनकी सरकार बनने पर ये आरएसएस के एजेंडे पर ही काम करेंगे। गुजरात का ऊना हो रोहित वेमुला या फिर आरक्षण खत्म करने की बात किसी को मत भूलो। अभी जो संकेत है उसके अनुसार बसपा की सरकार बन रही है। तभी तो तीसरे चरण के बाद मोदी व्यथित हैं और भड़ास निकालते हुए अनाप शनाप बोल रहे हैं। इनका हाल बिहार से भी बुरा होगा, इनके नेताओं के चेहरे लटक गए हैं।

LEAVE A REPLY