जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की और उत्तराखंड में स्थिति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि असम में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड में स्थिति की समीक्षा की। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री और अन्‍य शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्‍होंने वहां चल रहे बचाव और राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।

एक अन्‍य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उत्तराखंड में दुर्भाग्‍यपूर्ण स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा हूं। भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और देश वहां हर व्‍यक्ति की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा है। वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ लगातार बात कर रहा हूं और एनडीआरएफ की तैनाती, बचाव और राहत कार्यों से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्‍त कर रहा हूं।’’

LEAVE A REPLY