Companies

नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध लघु एवं मध्यम उद्योग (एसएमई) कंपनियों की संख्या अगले दो साल में 1,000 होने की संभावना है। वर्तमान में यह संख्या करीब 350 है। यह अनुमान प्रमुख मर्चेंट बैंकर गिनीज कारपोरेट एडवाइजरी सर्विसेस का है।गिनीज कारपोरेट का मानना है कि कारोबारी विस्तार योजनाओं और कार्यशील पूंजी की जरुरतों को पूरा करने के लिए और अधिक कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के रास्ते को अपनाएंगी।

वर्ष 2017 की पूरी अवधि में 132 एसएमई कंपनियों ने आईपीओ से 1,785 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह 2016 में 66 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 66 कंपनियों के 540 करोड़ रुपये से कई गुना अधिक है।गिनीज ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ सालों में दोनों शेयर बाजारों पर करीब 350 एसएमई कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं। अगले दो साल में हम निश्चित तौर पर इनकी 1,000 संख्या पर पहुंच जाएंगे।

LEAVE A REPLY