The rape of a woman, the spectacle of people watching day and night

विशाखापत्तनम । आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने 40 वर्षीय एक बेसहारा महिला का व्यस्ततम सडक के निकट कथित रूप से सरेआम बलात्कार किया और आस पास के लोग तमाशबीन तथा मूक दर्शक बने रहे । विशाखापत्तनम के सहायक पुलिस आयुक्त ( पूर्व ) नरसिम्हा मूर्ति ने बताया कि एक आटोरिक्शा चालक ने रविवार को हुई इस घटना को अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और पुलिस को बुलाया जिसने आरोपी को हिरासत में ले लिया । अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 21 साल के गंजी शिवा के रूप में की गयी है । उसे कल गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है। शिवा किशोर अपराधी है और उसे चोरी के एक मामले में सजा हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि महिला वैवाहिक विवाद के बाद कुछ महीने पहले अपने पति और परिजनों को छोड चुकी है।

LEAVE A REPLY