नई दिल्ली. भारत की अग्रणी पैकेज्ड फ्रूट जूस कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने आज अपने रियल वैलनेस श्रृंखला का विस्तार करत हुऐ आंवला प्लस जूस की पेशकश की घोषणा की है। रियल वैलनेस आंवला प्लस जूस में आंवला के गुदे को सेब के रस के साथ मिलाया गया है। रियल वैलनेस आंवला प्लस 100 प्रतिशत जूस है. इसमें कोई प्रीजरवेटिव नहीं है। इसके 1 लीटर पैक को 99 रूपये की शुरूआती कीमत (110 रूपये स्टैंडर्ड मूल्य) में पेश किया गया है। यह 100 प्रतिशत प्राकृतिक पेय है, जिसमें किसी तरह का अतिरिक्त रंग या सुगंध नहीं मिलाया गया है। इसे खासतौर से छह परतों वाले, टैम्पर-एविडेंट टेट्रापैक पैकेजिंग में बाजार में उतारा गया है। कागज-आधारित होने के कारण पैकेज 100 प्रतिशत पुर्नचक्रित करने योग्य है। मयंक कुमार, हेड-बीवरेजेज एंड कलनरी, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, मौजूदा दौर में ग्राहक अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देने लगे हैं और स्वस्थ पेय विकल्पों को तवज्जो देते हैं। हमने विभिन्न पारंपरिक जूस जैसे कि नारियल, जामुन इत्यादि सहित विभिन्न जूस फ्लेवर्स के लिये ग्राहकों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की है। रियल वैलनेस आंवला प्लस जूस 100 प्रतिशत जूस के साथ एक शुद्ध पेशकश है। यह उन ग्राहकों के लिये एक परफेक्ट रेडी-टु-ड्रिंक जूस है, जो सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना चाहते हैं।