जयपुर। अलवर में प्रतियोगी परीक्षा देकर लौटी युवती के साथ ऑटो चालक व तीन साथियों द्वारा गैंगरेप करने के मामले में नया मोड सामने आया है। गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह सोमवार रात को अपने परिचित युवक के साथ गई थी। हालांकि परिचित युवक के साथ अन्य युवक पीडिता के परिचित नहीं थे। अभी प्रारंभिक पूछताछ में पीडिता ने दुष्कर्म होने से इंकार नहीं किया है। बताया जाता है कि पुलिस ने उन चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिन पर युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। हिरासत में लिए गए युवकों ने पूछताछ में बताया है कि पीडिता उनकी परिचित है। फिलहाल दुष्कर्म करने के बारे में पुलिस खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में युवती से दुष्कर्म होने की बात सामने आई है। उधर, इस मामले में जयपुर पुलिस दोपहर बाद मीडिया में खुलासा कर सकती है।
– बताई थी अधूरी कहानी
हिरासत में लिए गए युवकों ने पुलिस को बताया है कि युवती उनकी परिचित थी। वहीं युवती गैंगरेप करने वालों को पहचानने से इंकार कर रही है। अभी भी अपने बयान पर अडिग बताई जा रही है। मामले के अनुसंधान में लगे पुलिस अफसर भी मान रहे हैं कि लड़की ने जो घटनाएं बताई है, उसमें विरोधाभास आ रहा है। हिरासत में लिए युवक कह रहे हैं पीडिता उनकी परिचित थी और वह मर्जी के साथ गई थी। युवक यह भी कह रहे हैं उन्होंने कोई दुष्कर्म नहीं किया, बल्कि सब सहमति से हुआ है। यह भी सामने आया है कि पीडिता को किसी सुनसान जगह पर नहीं ले जाया गया है, बल्कि परिचित अपने कमरे पर लेकर गए थे। हालांकि पीडिता इससे इंकार कर रही है। आरोपियों और पीडिता की आमने-सामने पूछताछ में ही इस पूरे मामले की असलियत सामने आ सकती है। फिलहाल युवकों के बयान से यह तो साफ है कि पीडिता आरोपी युवकों के बारे में झूठ बोल रही है। वह उन्हें जानती है, लेकिन पहचानने से इंकार क्यों कर रही है, इसका जल्द पुलिस खुलासा करेगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अलवर में परीक्षा देने के बाद घर नहीं पहुंचने पर पिता और भाई की फटकार के चलते संभवतया अपहरण और गैंगरेप की कहानी गढ़ी। अब सच्चाई क्या है यह तो पुलिस पडताल में ही सामने आएगा, लेकिन इस केस ने प्रदेश में सियासी भूचाल जरुर मचा दिया था। विरोध प्रदर्शन तक हो गए थे।