healthy Rajasthan, ashok gahlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को स्कूली बच्चों को निरोगी राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 11 विभिन्न स्कूलों के इन बच्चों तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वे आमजन को रोगमुक्त रहने तथा ऑर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित करेंगे और दुर्लभ बीमारियों से बचाव का संदेश पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में सहभागी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर निरोगी राजस्थान, अंगदान तथा रेयर डिजीज से संबंधित जागरूकता पोस्टर एवं फोल्डर का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने निरोगी राजस्थान के रूप में एक ऎसा अभियान चलाया है जो लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर रोगमुक्त रहने के लिए प्रेरित करेगा। आशा सहयोगिनियों, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित चिकित्सा विभाग की पूरी टीम और ग्राम स्तर पर बनाए जाने वाले स्वास्थ्य मित्रों के माध्यम से इस अभियान को जन आन्दोलन बनाया जाएगा। निशुल्क दवा योजना तथा निशुल्क जांच योजना के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री का यह बड़ा निर्णय है। उन्होंने कहा कि राजस्थान ऑर्गन ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि ये सभी बच्चे ब्रॉन्ड एबेंसडर के रूप में निरोगी राजस्थान का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह, चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया, एस.एम.एस. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा सहित बड़ी संख्या में एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालयों के चिकित्सक भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY