जयपुर। सीबीएसई अजमेर रीजन का दसवीं कक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हुआ। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सुबह पांच बड़े रीजन का रिजल्ट घोषित किया था, लेकिन अजमेर रीजन का नम्बर नहीं आया। शाम पांच बजे अजमेर रीजन का रिजल्ट घोषित किया गया।
वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा होते ही रीजन के सीबीएसई छात्र रिजल्ट देखने में लग गए। पास होने पर छात्र फूले नहीं समाए। अभिभावकों ने भी बच्चों को गले लगा लिया। अजमेर रीजन से एक लाख दो हजार से अधिक छात्रों ने दसवीं की एग्जाम दी थी। 61 हजार 58 छात्र और 41 हजार 285 छात्राएं हैं। अजमेर रीजन में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश व दादर-नागर हवेली के छात्र शामिल हैं।