नई दिल्ली: सरकार ने आज रात उन करदाताओं के लिये आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग की समय सीमा सात नवंबर तक बढ़ा दी जिन्होंने ऑडिट रिपोर्ट जमा करा दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ‘‘विभिन्न पक्षकारों द्वारा दिये गये प्रतिवेदनों’’ पर विचार करते हुये समयसीमा को एक हफ्ते के लिये बढ़ाने का फैसला किया।
यह आयकर रिटर्न के लिये दिया गया दूसरा अवधि विस्तार है। इससे पहले 30 सितंबर को समयसीमा खत्म होने पर इसे 31 अक्तूबर तक के लिये बढ़ाया गया था।