जयपुर। गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी अपनी शाही धूमधाम और शान के साथ त्रिपोलिया गेट (सिटी पैलेस) से प्रारम्भ होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चैपड़, गणगौरी बाजार से होते हुए पौंड्रिक पार्क पहुंची। यह शोभायात्रा आज भी निकाली। पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार; महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट और जयपुर नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटकों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने हिन्द होटल की छत से गणगौर के जुलूस की फोटोग्राफी करने की व्यवस्था की गई। गणगौर के जुलूस में पर्यटक और आगन्तुकों ने पारम्परिक नृत्यों एवं प्रस्तुतियों कच्ची घोड़ी, कालबेलिया, बहरूपिया, अलगोजा, गैर, चकरी, शहनाई वादन आदि का आनन्द लिया। इस शानदार जुलूस में तोपगाडी, सुसज्जित रथ, घोडे और ऊंट भी सम्मिलित हुये। जुलूस में विभिन्न बैण्ड समूह द्वारा भी प्रस्तुति दी। गणगौर की सवारी के साथ दालेत चैबदार और पारम्परिक पोषाक में कलष लिये महिलाओं का दल था।