नई दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शाही रेलगाड़ी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ पर्यटन सत्र की पहली यात्रा के लिये बुधवार को होगी रवाना
जयपुर। देशी-विदेशी पर्यटकों को शाही जीवन शैली जैसा अनूठा अनुभव देने वाली एवं पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाओं से परिपूर्ण भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही विश्व प्रसिद्ध ’’पैलेस ऑन व्हील्स‘‘ अपने नई साज-सज्जा और सुविधाओं के साथ बुधवार को सायं नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 30 देशी-विदेशी पर्यटकों को लेकर गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना होगी।
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, राजस्थान पर्यटन विकास निगम की चेयरमैन सुश्री श्रेया गुहा, प्रबंध निदेशक कुंज बिहारी पंडया, महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा मौजूद रहेंगे।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि सैलानियों को और अधिक राजसी अनुभव एवं सुविधाएं प्रदान करने के उदेश्य से इस वर्ष रेल के सभी 41 केबिन्स में डिजीटल लॉकर्स की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त बार को पुनः पेंट कर सजाया गया है। इसके अलावा ’’वुडन वॉल्स‘‘, ’’बार’’ और ’’लॉंज एरिया’’ को भी एक नये लुक में तैयार किया गया है। बोहरा ने बताया कि शाही रेलगाड़ी के लिए इस सीजन की 70 प्रतिशत एडवांस बुकिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रेलगाड़ी में वाई-फाई सुविधा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए एक डोंगल के स्थान पर दो डोंगल लगाए गए है। रेलगाड़ी यात्रिायों के भोजन के मेन्यू में भी बदलाव कर उसमें नए स्थानीय आईटम्स जोड़े गए हैं। इसके अतिरिक्त नई एल.ई.डी. लाईट्स और बिजली के नए स्विच रेलगाड़ी में लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ 04 सितम्बर 2019 से अप्रेल, 2020 के अन्तिम बुधवार तक दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को एक सप्ताह के अविस्मरणीय सफर के लिए रवाना होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस शाही रेलगाड़ी के खास मेहमानों के लिए प्रत्येक गन्तव्य स्थान पर ठहरने के लिए चुनिंदा होटलों एवं प्रसिद्ध स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ राजस्थान की कला एवं संस्कृति से पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाने का प्रबंध भी किया गया है।
यह ट्रेन सात दिनों में सैलानियों को राजस्थान के प्रमुख पर्यटन एवं ऎतिहासिक स्थलों के साथ ही विश्व के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल की सैर भी करवायेगी।