जयपुर। फिल्म ‘बाहुबली 2’ 28 अप्रैल को रिलीज़ की जा रही है, साथ ही इसका अब तक सबसे अनसुलझा राज़ खुल गया है| भारत में इस फिल्म को 6500 स्क्रींस पर रिलीज़ किया जा रहा है, साथ इस फ़िल्म को दुनियाभर में बड़े पैमाने पर भी रिलीज़ किया जा रहा है। ‘बाहुबली- द कंक्लूज़न’ की रिलीज़ की उल्टी गिनती सबने शुरू कर दी है। रिलीज़ में सिर्फ नौ दिन बाक़ी हैं और ऐसे नाज़ुक मौक़े पर ‘बाहुबली 2’ के एक राज़ से पर्दा उठ गया है। इस राज़ के तार ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ से जुड़े हैं, जिस पर शायद ही किसी ने ग़ौर किया होगा। चलिए सासें थाम कर बैठ जाइये, क्योंकि हम आपके लिए इस अनसुलझे राज़ का खुलासा कर रहे हैं। ‘बाहुबली 2’ में आपकी मुलाक़ात एक-दो नहीं, पूरे 3 बाहुबलियों से होगी। चौंक गए! फ़िल्म में अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के अलावा महाराजा विक्रमदेव भी नज़र आएंगे, जो अमरेंद्र के पिता और महेंद्र के दादा का किरदार निभा रहे हैं। प्रभास ही विक्रमदेव का किरदार निभा रहे हैं। ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ को ध्यान से देखने में पता चलता है कि जब कटप्पा महेंद्र बाहुबली को कहानी सुना रहे होते हैं तब विक्रमदेव का ज़िक्र आता है। महल में उनकी तस्वीर भी लगी दिखाई देती है। ‘बाहुबली’ की कहानी विक्रमदेव के शासन से ही शुरू हो चुकी थी। विक्रमदेव भल्लालदेव के पिता बिज्जालदेव के छोटे भाई हैं। मगर ख़ूबियों के कारण विक्रमदेव को राजा बना दिया जाता है, फिर एक दिन अचानक विक्रमदेव की मौत हो जाती है।और उस वक़्त उनकी पत्नी गर्भवती होती हैं।उसी वक़्त बिज्जालदेव की पत्नी शिवगामी देवी सत्ता को अपने हाथ में ले लेती हैं। इसी बीच अमरेंद्र के जन्म के दौरान उनकी मां की मृत्यु हो जाती है। शिवगामी देवी अपने बेटे भल्लालदेव के साथ साथ अमरेंद्र को भी अपनी संतान की तरह ही पालती हैं। यह कहानी ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ में सुन चुके हैं।

LEAVE A REPLY