जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक सिपाही ने शनिवार को अपने इंजीनियर बेटे की सगाई में एक रुपया लेकर समाज में दहेज लोभियों को बड़ा संदेश दिया है। यह सगाई समारोह गोविन्द गढ़ पंचायत के विमलपुरा गांव में हुआ है। कालवाड़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल बंसीधर मेहता के इंजीनियर बेटे राधेश्याम शर्मा के सगाई (लग्न टीका) कार्यक्रम में आज मात्र एक रूपया लिया। चोमू विधायक राम लाल शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे।
विधायक राम लाल शर्मा ने भी एक रुपए के नेग के लिए सराहना की। राधेश्याम की शादी 4 दिसम्बर को बरना गांव के रमेश मेहता (नारनोलिया) की बेटी मंजू के साथ होगा। आज बरना से लग्न टीका आया है। शादी से पहले ही रमेश मेहता और उनके रिस्तेदारों को लग्न में नेग एक रूपया और नारियल लेने के बारे में कह दिया था। बंसीधर और उनके पिताजी चौथमल, भाई जगदीश मेहता की इस पहल की वहाँ मौजूद लोगों और बागड़ा समाज के बन्धुओं ने सराहना की। बंसीधर के बेटे राधेश्याम भी दहेज के खिलाफ है और वह भी समाज में प्रचलित लाखों के नेग, कार और दूसरे दहेज के लिए विरोध में रहे हैं।