
नई दिल्ली। दुष्कर्म के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम पर उसके दामाद ने सनसनीखेज आरोप लगाए। जिसको सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया। सीबीआई कोर्ट का फैसला सुनाए जाने के बाद जेल जाते समय जो महिला हनीप्रीत डेरा प्रमुख के साथ थी और जिसे राम रहीम अपनी दत्तक पुत्री बता रहा था। उसके मामले में उसके पति विश्वास गुप्ता ने वर्ष 2011 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए कहा था कि भले ही डेरा प्रमुख उसकी पत्नी हनीप्रीत को अपनी बेटी कहता हो, लेकिन उसके साथ डेरा प्रमुख के अवैध संबंध है। हनीप्रीत का वास्तविक नाम प्रियंका है।
शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत डेरा प्रमुख के साथ हेलीकॉप्टर से रोहतक गई थी। उसके बाद से ही वह रोहतक से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। याचिका में विश्वास व उसके पिता मोहिंदर पाल गुप्ता ने खुद की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि डेरा प्रमुख के पास प्रशिक्षित शॉर्प शूटर हैं। उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलती रहती हैं। विश्वास गुप्ता पंचकूला में रहता है और एक प्रभावशाली परिवार से है। उसके बाबा रुलिया राम गुप्ता करनाल के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे जो डेरे के भक्त थे। उन्होंने डेरा प्रमुख के आदेश पर ही सारी संपत्ति बेचकर डेरे के स्वामित्व वाली फैक्टियों में निवेश कर दिया था। उस दरम्यान डेरा प्रबंधन ने कहा था कि गुप्ता जब भी कहेंगे, उनका धन लौटा देंगे।
-शादी कराई, साथ नहीं भेजा
विश्वास के अनुसार 11 फरवरी 1999 को डेरा प्रमुख राम रहीम ने अपनी कथित पुत्री से उसकी शादी तय की और सत्संग के दौरान शादी करा दी। लेकिन इसके बाद एक मर्तबा भी उसको विश्वास के साथ नहीं भेजा गया। विश्वास ने कहा कि पहले वह सोचता था कि हरीप्रीत को डेरा प्रमुख अपनी बेटी माना है, संदेह तो तब हुआ जब रात को भी हनीप्रीत डेरा प्रमुख के कमरे में रहती। तभी वह हनीप्रीत को उसके साथ रहने के लिए जोर देने लगा। इसके बाद तो उसके परिवार को ही खत्म करने की धमकी मिलने लगी। जहां उसका परिवार डेरे से निकलकर पंचकूला में शिफ्ट हो गया। बाद में इस केस में समझौता हुआ तो हनीप्रीत ने विश्वास से तलाक ले लिया।