The speaker who came to inspect the school, the principal said, get 7 months' salary

ऋषिकेश । विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश के अन्तर्गत हरिपुरकलां स्थित स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी राजकीय इण्टर कॉलेज में क्षेत्रीय विधायक और उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अध्यापक की भूमिका में नजर आए. उन्होंने कक्षा 6 व कक्षा 11 के छात्रों से सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित कुछ प्रश्न भी पूछे, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हरिपुरकलां राजकीय इण्टर कॉलेज में मंगलवार को उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से विद्यालय के पठन-पाठन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की, इस अवसर पर उन्होंने ने कक्षा 6 व कक्षा 11 के छात्रों से उत्तराखण्ड से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे. उनके जवाब सुनकर विधानसभा अध्यक्ष संतुष्ट दिखे. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शेखर बहुगुणा से विद्यालय के सम्बन्ध में अन्य जानकारियां भी प्राप्त। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में कुछ 552 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जबकि विद्यालय में 21 अध्यापक और कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं, बहुगुणा ने विधानसभा अध्यक्ष को यह भी बताया कि विद्यालय के समस्त स्टाफ को 7 माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, इससे समस्या उत्पन्न हो रही है. यह सुनकर विधान सभा अध्यक्ष शिक्षा सचिव चन्द्रशेखर भट्ट से दूरभाष पर वार्ता कर समय से वेतन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने विद्यालय में हिन्दी समाज शास्त्र, आदि विभिन्न विषयों के पद शीघ्र सृजित करने हेतु शिक्षा सचिव चन्द्रशेखर भट्ट को निर्देशित किया. इस अवसर पर  अग्रवाल ने छात्रों के पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद एवं विद्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही, इस अवसर पर स्थानीय ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह धमान्दा, वेद प्रकाश ग्वाडी, विजय सिंह रावत, राजपाल धमान्दा, राजेश भट्ट, सत्य प्रकाश भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY