aarabeeaee

जयपुर। देना बैंक, विजया बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में विलय करने के प्रस्ताव का विरोध बढऩे लगा है। इस विलय के विरोध में देशभर में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने बुधवार को हडताल रखी। देश के सभी राज्यों के सरकारी बैंकों में बैंककर्मी हड़ताल पर रहे।

राजस्थान में भी बैंक हडताल का असर रहा। राजधानी जयपुर समेत सभी जिलों में बैंककर्मी हडताल पर रहे और बैंकों के बाहर विरोध प्रदर्शन करते रहे। इस मामले में गत शुक्रवार को भी बैंकर्मियों ने राष्टव्यापी हडताल पर थे। राजधानी जयपुर में हजारों बैंककर्मी बैंकों के बाहर प्रदर्शन करते रहे। फिर अंबेड़कर सर्किल पर बैंककर्मियों ने विरोध प्रदर्शन जताया। बैंक हड़ताल में निजी बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं रहे। निजी बैंकों में कामकाज सामान्य रहा। वहीं सरकारी बैंकों के ताले नहीं खुले।

LEAVE A REPLY