जयपुर। राजस्थान परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के पांच वर्षों के षासन में कष्मीर घाटी के हालात बद से बदतर हो गये। सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकार केन्द्र की मोदी सरकार ने कम कर दियेए जिससे आतंकवादीयों के हौंसले बुलन्द हो गये। केन्द्र की मोदी सरकार ने ज�मू.कष्मीर की सरकार को समर्थन देकर आंतकवादियों के इरादे बहुत मजबूत कर दिये। षुरू से ही आतंकवादियों का समर्थन करती आ रही महबूबा मु�ती सरकार के दबाव में सीआरपीएफए बीएसएफ और सेना के हाथ बांध दियेए गाडियों को चैक करने के ट्रेक खत्म कर दिये गयेए इससे आतंकवादियों के ज�मू.कष्मीर में आने.जाने की आसानी हो गई।

केन्द्र की भाजपा सरकार ने सरकार विरोधी गतिविधियों में षामिल 12 हजार असामाजिक पत्थरबाजों के मुकदमें वापिस ले लियेए इससे कष्मीर घाटी में पुलिस और फोर्स के जवानों के हौंसले कमजोर हो गये और आतंकवादियों ने आतंकवादी गतिविधियां बढ़ा दी। खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह सिर्फ भाषण देते रहे और रैलियाँ निकालते रहेए लेकिन कष्मीर में हो रही आतंकवाद की घटनाओं पर रोकथाम न कर सके। जनता की भावनाऐं कष्मीर घाटी में सेना का मनोबल गिरने से आहत हो गईए लोग आतंकवादियों के सामने आने से डरने लगेए अब तो आतंकवादियों के हौंसले इतने बढ़ गये कि उन्होंने सीधे मिलिट्री और सैनिकों पर हमले चालू कर दिये। केन्द्र की भाजपा सरकार को देष की जनता से गलत फैसले करने के लिये माफी मांगनी चाहिये और कठोर फैसला लेकर आतंकवादियों को करारा जबाव देना चाहिये जिससे देष की एकता को चुनौती देने वाले आतंकवादियों को जोरदार सबक मिल सके।

LEAVE A REPLY