जयपुर: नाइन डाॅट स्क्वायरर्स का दूसरा संस्करण 22 से 24 सितम्बर को जयपुर में आयोजित किया जायेगा। ‘आर्टीजन्स रिइन्वेन्टेड‘ थीम पर आधारित इस शो का आयोजन होटल डिग्गी पैलेस होटल में होगा। इसका उद्देश्य आर्टीजन, एकेडेमिक्स, डिजाइन प्रोफेशनल, प्रोडक्ट डवलपर और डिजाइन एन्थ्यूजियास्ट को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
आयोजन में ऐसे उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित की जाएंगी जो दूसरे एडीशन की थीम पर आधारित होंगे। इसके साथ ही भारत में डिजाइन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रसिद्ध कलाकारों और डिजाइनर्स के कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
अपने नाम के अनुरूप नाइन डाॅट स्क्वायरर्स द्वारा इस शो में नौ विशेष बिन्दुओं पर फोकस किया जायेगा। ये हैं – चाय एवं चैट सैशन, इन्सटाॅलेशन्स, क्राफ्ट ट्रेल, ट्रेंड्स लाउंज, प्रदर्शनी, बैम्बू, स्टार्टअप पवेलियन, ओरल एवं विजुवल क्राफ्ट ट्रेडिशन और लाईव आर्ट एंड क्राफ्ट। शो के दौरान ब्लैक टेराकोटा, आइनाकारी, तरकषी, मिनिएचर पेंटिग्स, ब्लू पाॅटरी से सम्बन्धित विभिन्न वर्कशाॅपस् भी आयोजित की जायेगी।
‘जयपुर डिजाइन शो‘ की को-फाउंडर और प्रमोटर रितु खण्डेलवाल का कहना है कि ‘‘में दिल से चाहती थी कि अपने कार्य से भारत के विस्तृत और समृद्ध कला संसार और क्राफ्ट परम्पराओं की पुनः तलाश करूं और इन्हें पहचान दिलाने मे सहयोग करूं। सम्पूर्ण भारत के डिजाइनर्स भारतीय विजुअल कला में शानदार कार्य कर रहे हैं। हमें इसे लोगों से सांझा करना है और सीखना है।‘‘