लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। किसी बात से नाराज होकर ससुराल वालों ने बेटे की बहू को घर में घुसने नहीं दिया तो बहू ने भी घर के सामने बैठकर धरना शुरु कर दिया। इस मुस्लिम महिला का कहना है कि ससुराल वाले उसे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं और ना ही पुलिस व समाज इस मामले को कुछ बोल रहा है। मुस्लिम महिला को घर में नहीं घुसने देने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें महिला यह कहते हुए धमकी दे रही है कि ससुराल वाले मुझे घर में नहीं आने दे रहे हैं। अगर वे मेरे साथ बुरा बर्ताव करेंगे तो मैं अपना धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लूंगी। इस महिला का नाम रिहाना है। बुलंदशहर की रिहाना की शादी पांच साल पहले जमालपुर के मोहम्मद शरीफ के साथ हुई थी। कुछ दिनों पहले पति से झगड़ा होने पर वह चार साल की बच्ची को लेकर अपने माता-पिता के घर चली गई। अब वह मंगलवार को दुबारा ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए और उसे घुसने नहीं दे रहे हैं। तभी से वह घर के दरवाजे के बाहर बैठी है। यह मामला मीडिया में भी खूब उछला है, लेकिन अभी तक पीडित महिला की कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY