तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार के तीन साल के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। साथ ही कहा कि सरकार के तीन साल विकास कार्यों के हिसाब से बेमिसाल रहे हैं। प्रदेश के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प है। सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रदेशवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि, चहुंमुखी विकास और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि जनता के साथ मिलकर राजस्थान का चहुंमुखी विकास करेंगे। जनता भी इसमें सहभागी बनें। गौरतलब है कि आज कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे हुए हैं। तीन साल के मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश को दो हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों की सौगातें भी दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को चुनौती के रुप में लेकर बेहतर तरीके से प्रदेशवासियों को महामारी से बचाया। नि:शुल्क ईलाज, जांच और दवाईयों की व्यवस्था की। बेहतर कोरोना प्रबंधन की देश-दुनिया ने प्रशंसा की। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकार के कोरोना प्रबंधन को सराहा। वहीं महामारी में आर्थिक संसाधनों की कमी के बावजूद प्रदेश के विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी। तीन साल में ही घोषणा पत्र के 70 फीसदी वादे पूरे कर दिए।

कोरोना महामारी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब परिवारों को आर्थिक मदद दी। कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए 32 लाख परिवारों को प्रति परिवार 5500 रुपये की सहायता दी। नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवाया। यहीं नहीं राजस्थान देश का पहला राज्य बना, जहां सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई, जिसमें पांच लाख रुपये का नि:शुल्क उपचार सरकारी व निजी अस्पताल में करवाने का प्रावधान है। इससे गंभीर बीमारियों और महंगे ईलाज से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिली।

– 21 लाख किसानों का ऋण माफ
विधानसभा चुनाव से पहले की गई घोषणा के तहत मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही किसानों का कृषि ऋण माफ करने के प्रावधान किए, जिसके तहत 21 लाख किसानों का ऋण माफ किया जा चुका है। करीब पन्द्रह हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ कर चुकी है सरकार। वहीं किसानों के लिए पांच साल में बिजली दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। छोटे किसानों के लिए एक हजार रुपये प्रति महीने का अनुदान दिया जा रहा है।

– एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां
सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां शुरु की। शिक्षा, चिकित्सा, पुलिस, सहकारिता समेत अन्य विभागों में दो लाख से अधिक भर्तियां निकली चुकी हैं। जिसमें से करीब एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली चुकी है, वहीं शेष एक लाख भर्तियां प्रक्रिया में है।

LEAVE A REPLY