Congress worker,Pandit Suresh Mishra, inflation,
Congress worker,Pandit Suresh Mishra, inflation,

जयपुर। देश में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृदिध के विरोध में जयपुर शहर कांग्रेस ने आज शुक्रवार को अनूठा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेता पंडित सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रस्सी से कारें खींची और बैल-ऊंट गाड़ी में सवारी करके महंगाई का विरोध जताया। इस प्रदर्शन में व्यापारी संगठन और सामाजिक संगठन भी शामिल हुए। महंगाई व पेट्रो पदार्थों की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथों में हमारी कार हो गई बेकार का स्लोगन लिए तख्तियां लिए हुए थे।

यह प्रदर्शन मानसरोवर के किरण पथ पर हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि से आमजन बहुत परेशान है और सभी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वर्तमान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई आसमान छू रही है। ऐसे में भाजपा सरकार जनता को आदम युग की तरफ ले जा रही है। लोगों को अपने वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह विरोध प्रदर्शन अनूठे ढंग से किया गया।

मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में खून से हस्ताक्षर अभियान भी प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें आमजन के हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। जब तक पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं होंगे, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेप्रदर्शन के दौरान जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व सांसद डॉ. महेश जोशी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, डॉ. अर्चना शर्मा, संजय बाफना सहित प्रमुख कांग्रेसजनों ने रस्सियों से गाड़ियों को खींचा और अपना विरोध दर्ज कराया। एक ऊंट गाड़ी भी कारों को खींचती हुई नजर आई।

LEAVE A REPLY