जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक ग्राम विकास अधिकारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विकास अधिकारी का नाम राजीव कुमार सिंह है, जो जैसलमेर में बैरसियाला ग्राम पंचायत में कार्यरत है।
राजीव कुमार सिंह पर आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि स्वीकृति के लिए परिवादी से रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को की। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित के निर्देशन में ट्रेप कार्रवाई की गई। राजीव कुमार ने परिवादी से दस हजार रुपये लेकर जैकेट में यह राशि रख ली। परिवादी के बाहर निकलते ही एसीबी ने ऑफिस में दबिश देकर उक्त राशि राजीव कुमार से बरामद की। एसीबी की इस कार्यवाही से हडकम्प मच गया। एसीबी ने राजीव के घर पर सर्च कर रही है।