Higher education minister Kiran Maheshwari has said that according to the wishes of Chief Minister Smt Vasundhara Raje, now Rajasthan has begun touching multi-dimensional peaks of golden development.

जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप अब राजस्थान स्वर्णिम विकास के बहुआयामी शिखरों को छूने लगा है तथा गांवों और शहरों का व्यापक विकास होने के साथ ही लोक कल्याण की योजनाओं का लाभ पाकर आम जन खुशहाली की डगर पा चुका है।उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी ने मंगलवार को राजसमन्द जिले की रेलमगरा पंचायत समिति के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया, विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई की और ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि आज राजस्थान अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत देश में कई मामलों में अव्वल और लगातार ऊँचाइयां पाता जा रहा है। यह प्रदेश की जनता का प्यार और विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में जन-जन की आत्मीय सहभागिता का ही परिणाम है।

विकास कार्यों का किया लोकार्पण
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को कांकरोली में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित शिकायत निवारण केन्द्र भवन का लोकार्पण किया तथा कहा कि आमजन की बिजली से संबंधित समस्याओं का निस्तारण अब एक छत के नीचे हो सकेगा। इसके अलावा मंत्री माहेश्वरी ने पेमा खेड़ा से गोगाथला सड़क डामरीकरण, गोगाथला उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण, माली खेड़ा से गोगाथला लिंक रोड डामरीकरण, मऊ गांव में पेयजल की टंकी और मांड्या खेड़ा से मऊ सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
मंत्री माहेश्वरी ने पीपली अहिरान ग्राम पंचायत में पेयजल टंकी, पेयजल योजना, बस स्टैंड के निकट सामुदायिक भवन तथा मेघा खेड़ा गांव में सीसी सड़क का लोकार्पण किया। प्रेमपुरा में सामुदायिक भवन की चारदीवारी, पीपली अहिरान वाया काजवे से होते हुए चौकड़ी गांव तक पक्की सड़क, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपली अहिरान में कक्षा कक्ष तथा बरामदा, कालका माता मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन, राउमावि से बस स्टैंड तक गौरव पथ निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति सुरेश पालीवाल, उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा सहित नगरपरिषद के पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। मिनरल्स ग्राइंडिग प्लांट एसोसिएशन राजसमंद के तत्वावधान व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी और मधुकर रक्तपेढ़ी के सहयोग से गांधी जयंती के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर समाजसेवी राजकुमार दक सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY