जयपुर। गुलाबीनगरी में बुधवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन अब तापमान फिर सातवें आसमान पर है। शनिवार को पारे का ग्राफ बढ़ता ही रहा है। दिन में सूर्य देव की तीखी किरणें सीधे धरती पर पड़ रही हैं, उमस से आम जन का हाल बेहाल है। दोपहर में एक से चार बजे तक सड़कों पर सन्नाटा और बाजार सुनसान रहते हैं। शनिवार को भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि शुक्रवार देर रात को दिल्ली एनसीआर में चली धूल भरी आंधी का असर गुलाबीनगरी में भी देखने को मिला।
यहां भी रात को धूल भरी तेज हवा चली, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं प्रदेश के कई जिलों में गर्मी से हालात असामान्य हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आमजन को गर्मी से बचाव के लिए दिन में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।