-नवनियुक्त कुलपति प्रो. आर. के. कोठारी का शिक्षक संघ ने किया भव्य स्वागत
jaipur. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो. आर. के. कोठारी के प्रथम बार विश्वविद्यालय आने पर शिक्षक संघ पदाधिकारियों समेत शिक्षकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. माताप्रसाद शर्मा, कुलसचिव डॉ. ललिता शर्मा, प्रो. अशोक तिवारी, डॉ राजधर मिश्र, डॉ. सुभाष शर्मा, डॉ. सोहनलाल यादव तथा शास्त्री कोसलेंद्रदास समेत अन्य शिक्षकों ने प्रो. कोठारी का माला पहनाकर अभिनंदन किया।
शिक्षकों तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रो. कोठारी ने कहा कि विश्वविद्यालय को संस्कृत अध्ययन-अध्यापन का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाने का प्रयास सबको मिलकर करना है। सरकार जयपुर में एक ऐसा संस्कृत संस्थान बनाना चाहती है, जहां विद्यार्थियों को संस्कृत पढ़ने और शोध करने में कोई दिक्कत नहीं हो। संस्कृत को मॉडर्न ज्ञान-विज्ञान की धारा से जोड़कर उसे आधुनिक धारा में मिलाने का काम संस्कृत शिक्षकों को करना है।
प्रो. कोठारी ने पुस्तकालय तथा छात्रावास को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। संघ ने कुलपति प्रो. कोठारी के सामने शिक्षकों तथा छात्रों की समस्याओं को हल करने का प्रस्ताव भी रखा। शिक्षकों द्वारा कार्यपरिषद् में शिक्षक प्रतिनिधि तथा कुलपति नामित प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग पर प्रो. कोठारी ने तुरंत आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।