जयपुर। पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर लोग अब मौत को गले लगाने लगे हैं। शेखावाटी में मातहत पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर गेनाराम व उसकी पत्नी, व बेटे-बेटियों ने सुसाइड कर लिया था। ऐसे ही कुछ मामले ओर भी बढ़े हैं राजस्थान में। अब ऐसा ही मामला कोटा में सामने आया है, जहां आज एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड नोट में युवक ने एसआई भंवर सिंह पर आरोप लगाए हैं कि उसकी प्रताड़ना से तंग आकर वह सुसाइड कर रहा है। मरने वाले युवक का नाम वीरेन्द्र नागर है।

कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले वीरेन्द्र ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। उसका सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि वह एसआई भंवर सिंह से परेशान है। एक हिस्ट्रीशीटर के कहने पर वह उसे प्रताडित कर रहा है। झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान होकर वह जान दे रहा है। सुसाइड नोट में यह बात सामने आने पर परिजनों ने महावीर नगर थाने में भंवर सिंह की शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीरेन्द्र नागर के भाई ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह पढ़ाई में काफी होनहार था और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ था। एसआई भंवर सिंह उसे लगातार परेशान कर रहा था। उसने मुझे भी इस बारे में बताया था। उधर, बेटे वीरेन्द्र नागर के सुसाइड करने से माता-पिता गहरे सदमे में हंै। उनका रो-रो कर बुरा है। भाई-बहन भी भाई के जाने से दुखी है।

LEAVE A REPLY