जयपुर। राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के जयपुर स्थित फ्लैट में चोरी हो गई है। यह चोरी बुधवार रात को हुई। चोर फ्लैट के ताले तोड़कर कमरों और आलमारी में रखा कीमती सामान, नकदी व गहने ले गए है। चोरी में लाखों रुपए का सामान चला गया है।
पुलिस के अनुसार अजमेर पुलिया के पास एक अपार्टमेंट में देवी सिंह भाटी का फ्लैट है, जहां चोरों ने ताले तोड़कर कमरों में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ किया। पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाई है।