पटना। अभी कुछ ही दिन पहले बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हुई हत्या का मामला थमा नहीं था कि एक और पत्रकार को अज्ञात बदमाशों ने गोली का शिकार बना लिया। लगता है देश में कुछ लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी का विरोध करना जरुरी लग रहा है तब ही आए दिन पत्रकारों के खिलाफ हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में अब बिहार में एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को गोली मार दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार पंकज मिश्रा को बिहार के अरवल में दिनदहाड़े गोली मार दी। एसपी अरवल दिलीप कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आपसी दुश्मनी के चलते पंकज मिश्रा को गोली मारी गई है। एसपी ने बताया कि पंकज मिश्रा को उन्हीं के गांव के दो लोगों ने गोली मारी जब वह बैंक से 1 लाख रुपये कैश लेकर लौट रहे थे। बदमाशों ने उनसे पैसे भी लूट लिए। हमलावरों ने उनकी पीठ पर गोली मारी है। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY