नई दिल्ली। देश में हाल ही हुए कानपुर रेल हादसे के बाद एक बार फिर तीसरा रेल हादसा सामने आया। जब रविवार की रात यूपी के फिरोजाबाद स्थित टूंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा टकराई। यद्दपि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फिर भी टे्रनों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं है। इसको लेकर पुलिस हर पहलु से पड़ताल करने में जुटी है। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम इलाहबाद ने कालिंदी एक्सप्रेस के चालक देवेन्द्र स्वरुप व सहचालक सुमित कुमार को मामले में प्रथमदृष्टया दोषी मान निलंबित कर दिया। सूत्रों की अनुसार रात्रि 1.40 बजे फिरोजबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर 14723 कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन और फ्रंट एसएलआर कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से यात्री डिब्बे सुरक्षित रहे, जिससे जनहानि सामने नहीं आई। हादसे के रात्रि में होने व समय रहते मदद न मिलने पर यात्री भड़क गए और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यात्रियों ने रेल मंत्री को टैग कर ट्वीट भी किए। साथ ही मदद नहीं मिलने का आरोप लगाया। सूचना मिलने के साथ ही राहत टीमें फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गई। गौरतलब है कि इससे पहले 20 नवंबर 2016 को कानपुर ग्रामीण इलाके के समीप इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। जिसमें करीब 150 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था। इसी तरह 28 दिसबंर की सुबह कानपुर के रुरा स्टेशन के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। जिसमें बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए। इधर घटना के बाद रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों को दूसरे रुटों से भेजा गया। वहीं दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें देर से चली तो 5 ट्रेनों को रद्द ही कर दिया गया।

LEAVE A REPLY