... then Salman does not have all this in Big Boss, please know why ....

मुंबई । सलमान ख़ान इन दिनों कलर्स के शो बिग बॉस का 11वां सीज़न होस्ट करने में व्यस्त हैं। इस बार की थीम पड़ोसी रखी गयी है। इसलिए बिग बॉस शो की लांचिंग के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि उनके पड़ोस में कौन रहता है और उनका अब तक का बेस्ट पड़ोसी कौन रहा है, इस पर सलमान ने कहा कि उनकी पड़ोस में वहीदा रहमान रहा करती थीं और उन्हें लगता है कि वह सबसे ख़ूबसूरत महिला हैं। इसके साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि उनके पड़ोसी तो उनके माता-पिता ही हैं। वह उनके नीचे वाले फ्लोर पर रहते हैं और उन्हें लगता है कि वह उनके बेस्ट पड़ोसी हैं। सलमान से जब यह पूछा गया कि वह सुपरस्टार हैं तो कई बार फैन्स उनके घर के सामने खड़े हो जाते हैं तो क्या उनके पड़ोसियों ने कभी उन्हें इस बात की शिकायत की है। इस पर सलमान ने कहा कि हां, वह जानते हैं कि कई बार उनके फैन्स की भीड़ से पड़ोसियों को दिक्कत होती है और उनके पड़ोसी उनके शिकायत भी करते हैं और उनकी कोशिश यही होती है कि वह अपनी सिक्योरिटी से यही कहें कि वह इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि उनकी वजह से उनके पड़ोसियों को दिक्कत न हो। इसलिए वह फैन्स से अपील करना चाहते हैं कि वह भीड़ न लगायें।

सलमान से जब आगे यह पूछा गया कि वह बिग बॉस का कौन सा नियम बदलना चाहेंगे। इस पर सलमान ने कहा कि उन्हें लगता है कि फर्स्ट वीक में एलिमिनेशन नहीं होने चाहिए। चूंकि पहले वीक में प्रतिभागियों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है। जब तक आपस में सब घुलते मिलते हैं, एलिमिनेशन हो जाता है। सलमान ने आगे यह भी कहा कि वह चाहेंगे कि प्रतिभागी बदतमीज़ी न करें। यह एक टफ शो है और जाहिर है, आप अपना आपा खोते हैं, लेकिन एक बार जो इस शो से बदनाम हो जाता है उसे बाहर आकर काम ढूंढने में तकलीफ़ होती है। सलमान कहते हैं कि उनकी बुरी इमेज बन जाती है तो वह अपना ही नुकसान करेंगे। वह यह ज़रूर स्वीकारते हैं कि यह सच है कि टफ शो है। एक ही वॉशरूम, एक ही रूम, खाने को कुछ नहीं मिलना और बाहर की दुनिया से बेख़बर तीन महीने गुज़ारना कठिन होता है। थोड़ी लड़ाई समझ आती है, लेकिन हद पार नहीं होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY