
जगदलपुर। एक बार फिर रेल पटरियों से नीचे उतर गई। जैसलमेर में हाल ही रेल के पटरी से उतरने के बाद जगदलपुर से भुवनेश्वर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के कुनेरु स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन का इंजन सहित नौ बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 35 यात्रियों की मौत हो गई। सैकड़ों घायल हो गए। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और मार्ग बदल दिया गया। बताया जाता है कि इस रेल के सात डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इनमें इंजन के साथ लगेज वैन, दो सामान्य कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री कोच और एक सेकण्ड एसी कोच पटरी से उतरा है। रेल मंत्रालय ने मरने वाले परिवार को दो लाख रुपए, घायलों के परिवार को 50 हजार एवं सामान्य घायल परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गई है।
प्रस्तुति: जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉट कॉम