-सीएम योगी ने ब्रह्मलीन कैलाशनाथ महाराज का संख्या ढाल और दो दिवसीय भंडारा महोत्सव में भाग लिया
जोधपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट से ही हेलिकॉप्टर में निकटवर्ती गांव पलासनी पहुंचे। मारवाड़ राजगुरु मठ सिद्ध श्री चिड़ियानाथ आसन में ब्रह्मलीन कैलाशनाथ महाराज का संख्या ढाल और दो दिवसीय भंडारा महोत्सव में भाग लिया। योगी आदित्यनाथ के साथ देश भर के संत यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। योगी ने जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह व सैनाचार्य से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश की विख्यात कृष्ण मूर्ति को भेंट कर दोनों को अयोध्या आने का न्यौता दिया। संत के देवलोकगमन के बाद संख्या ढाल से आत्मा गोलोक प्रस्थान करने की मान्यता है। इससे आत्मा को आवागमन से मुक्ति मिलती है। यह आयोजन भी ब्रह्मलीन कैलाश नाथ महाराज के लिए आयोजित किया गया। इसमें देश भर से नाथ संप्रदाय के संत जुटे। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार से शुरू हो गया था। पहले दिन सुबह पालासनी में कलश यात्रा निकाली। रात को भजन संध्या आयोजित हुई। समारोह में शिवलिंग की स्थापना कर देवताओं की मूर्ति स्थापित हुई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म एक ही है वो है सनातन धर्म है। बाकी उपासना विधि हो सकती है, पंथ हो सकते हैं, सम्प्रदाय हो सकते हैं। हर देश, काल परिस्थिति में जो अपनी जीवंतता को बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके बनाए हुए हैं और बना रहा है, वो सनातन धर्म है। दुनिया में बहुत लोग आए चले गए, लेकिन सनातन धर्म अपनी इस अनवरत यात्रा को सम और विषम परिस्थितियों में निरंतर बनाए हुए है। योगी ने कहा कि जब मैं सीएम बना तो प्रण लिया था कि दीपावली तो अयोध्या में ही मनाउंगा। तब मुझे कई लोगों ने कहा यह क्या कर रहे हैं, कई लोग आपके खिलाफ हो जाएंगे। तब मैंने कहा भले ही लोग विरोध में हो जाए, हम तो प्रभु का काम करेंगे। आज देखिए 500 साल के बाद प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में फिर से विराजित होने जा रहे हैं। आज वहां की दीपावली दुनिया देखती है। उन्होंने वहां मौजूद साधु-संतो व आमजन को अयोध्या आने का न्योता दिया। सनापत धर्म पर सवाल खड़े वालों पर उन्होंने कहा कि कुछ काल खंड में कुछ बेरियर आए होंगे, कुछ बाधाएं, चुनौतियां आई होगी, लेकिन हमने बाधाओं का सामना किया। लेकिन जब देश एकजुट होकर चल पड़ा, देश जब एक स्वर में बोल पड़ा तो विजयश्री मिलने में बहुत देर नहीं लगी। उन्होंने कहा कि भारत जिस बात की अनुभूति कर रहा है वह हम सबके सामने है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। 22 जनवरी को 500 वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। दुनिया के अंदर जहां कहीं भी सनातन धर्म के अनुयायी हैं वो गौरवशाली परंपरा पर गौरवान्वित हो रहे हैं और दुनिया के अंदर हर दबी कुचली, शोषित सभ्यता परंपरा को एक नया जीवन मिला है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बन सकता है तो दुनिया के अंदर सब कार्य संभव हो सकते हैं। योगी ने उपस्थित लोगों को कहा कि हमारे स्थानीय कार्यक्रम कामगारों को रोजगार मिले इसके लिए हमें विदेशी नहीं विदेशी उत्पाद खरीदने चाहिए। हम किसी को गिफ्ट दें तो विदेशी नहीं देशी उत्पादों को गिफ्ट करें। हम गुलामी की मानसिकता के साथ नहीं जी सकतें। क्योंकि दुनिया जब अंधकार में थी तब सब भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। जब हमारे ऋषियों ने संदेश दिया था वसुदेव कुटुंबकम का। हम श्रेष्ठ थे इसीलिए आर्य कहलाए, यह भाव किसी और के पास नहीं था, लेकिन आज हम अपने उसे परंपरा के प्रति गुलामी की मानसिकता के कारण बोलने में संकोच करते हैं।

LEAVE A REPLY