There was no ticket paying staff at the station, passengers traveled for free

रामेश्वरम । इस द्वीपीय शहर से 1000 से ज्यादा लोगों ने आज मदुरै जाने वाली ट्रेन में मुफ्त यात्रा की क्योंकि यहां रेलवे स्टेशन पर टिकट देने वाला कोई कर्मचारी ही नहीं था ।

रेलवे के एक अधिकारी ने यहां बताया कि टिकट काउंटर पर कार्यरत कर्मचारी अस्वस्थ होने के कारण आज ड्यूटी पर नहीं आया । इस कारण से यात्री बिना टिकट के ही रामेश्वरम-मदुरै पैसेंजर ट्रेन में सवार हो गए । उन्होंने बताया कि ट्रेन के रवाना होने तक काउंटर पर कोई कर्मचारी था ही नहीं इसलिए यात्री बिना टिकट के ही सुबह में साढ़े पांच बजे ट्रेन पर सवार हो गए । अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मदुरै के डिविजनल रेलवे प्रबंधक को एक शिकायत भेजी गयी है। मदुरै रामेश्वरम से 161 किलोमीटर दूर है।

LEAVE A REPLY