जयपुर। देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई मतगणना में विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 7,02,044 वोटों से हरा दिया। राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद का जन्म एक अक्टूबर 1945 को यूपी के कानपुर जिले के ग्रामीण इलाके डेरापुर तहसील के परौंख गांव में हुआ।
रामनाथ कोविंद अपने 9 भाई और बहनों में सबसे छोटे हैं। कानपुर के डीएवी लॉ कॉलेज से उन्होंने विधि स्नातक की परीक्षा पास की। फिर 16 वर्ष तक दिल्ली उच्च न्यायालय व सुप्रीम कोर्ट में वकालत की। बाद में वे 1977-1993 तक सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील के तौर पर रहे। उन्हें पहली बार अप्रेल 1994 राज्यसभा के लिए चुना गया और 12 साल तक सदस्य रहे। 1998 से 2002 तक भाजपा के दलित मोचाज़् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। फिर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और यूपी के महामंत्री रहे।
-गांव से आज भी लगाव
रामनाथ के एक बेटा प्रशांत व एक बेटी स्वाति हैं। दोनों ही बच्चों ने अपने करियर की शुरुआत एयर इंडिया से की। लेकिन बेटे प्रशांत ने एयर इंडिया छोड़कर खुद का बिजनस शुरू कर दिया। जबकि बेटी स्वाती आज भी एयर इंडिया से जुड़ी हुई है। वहीं रामनाथ कोविंद का आज भी अपने गांव से बेहद लगाव है। वे जब भी गांव जाते हैं तो घर के बाहर चौपाल लगाते हैं। जिसमें सभी जाति के लोग उत्साह से भाग लेते हैं।
-यूपी से मिला पहला राष्ट्रपति
स्थिति को देखे तो यूपी से रामनाथ कोविंद पहले राष्ट्रपति बने हैं। जबकि यूपी ने अब तक देश को 9 प्रधानमंत्री दिए हैं। हालांकि 1969 में तत्कालिन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के निधन के बाद लखनऊ निवासी मोहम्मद हिदायतुल्ला राष्ट्रपति बने, लेकिन वे कार्यवाहक ही थे। उनका कार्यकाल लगभग एक माह का ही रहा।