जीएसटी के बारे में आपको जो कुछ जानना चाहिए वो सारी जानकारी इस खबर से आपको मिनटों में मिल जाएगी. GST एक जुलाई से आपकी जिंदगी का हिस्सा बनने वाला है. किचन से लेकर सैर सपाटा, मोबाइल खरीदने से लेकर मोबाइल का बिल भरने तक सब कुछ जीएसटी से तय होने वाला है. तो आप भी जानिए कि जीएसटी से क्या सस्ता होने जा रहा है और क्या महंगा. यहां हम आपको जीएसटी से महंगे होने वाले सामान के बारे में बता रहे हैं.

LEAVE A REPLY