जयपुर। राजधानी जयपुर में दुपहिया और राहगीरों की जेब से मोबाइल व पर्स निकालने वाले, छीनने वाली गैंग के बदमाशों को पुलिस ने धरा है। पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को धरा गया है। वे वाहन चोरी में लिप्त बताए जाते हैं। पूछताछ में उनसे कई वारदातें खुल सकती है। पुलिस ने कासिम व नाजिम को पकड़ा है। ये राहगीरों से मोबाइल के साथ पर्स छीन लेते थे और उनके पैसे भी लूट लेते थे।
वे चाकू व दूसरे धारदार हथियार लेकर चलते हैं। गलता गेट पुलिस थाने में 8 मई को गलता गेट तिराहे के पास बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के हाथ से पर्स लेकर भाग छूटे थे। घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो युवक बाइक पर पर्स छीनते हुए दिखे। इनकी पहचान होने पर तलाश शुरु की गई तो पुलिस को नागतलाई निवासी कासिम (20) व नाजिम (19) के बारे में पुख्ता सूचना मिली, जहां पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। वे कई क्षेत्रों में वारदात कर चुके हैं। बाइक भी चोरी की थी। वे सुनसान जगहों पर बुजुर्ग और महिलाओं को टारगेट करके लूटते थे।