gaurav yatra dausa, Vasundhara Raje
gaurav yatra dausa, Vasundhara Raje

दौसा/जयपुर। दौसा जिले के लोगों की ईआरसीपी से प्यास बुझाई जायेगी। इसके लिए 37 हजार करोड़ की योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना के अमल में आ जाने पर दौसा सहित 13 जिलों में पेयजल एवं सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। वसुंधरा राजे दौसा में आयोजित एक विशाल जनसभा में बोल रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत 7 जुलाई को प्रधानमंत्री जी जयपुर आये थे तब उन्होंने इस योजना को लेकर उनसे आग्रह किया था। मैं धन्यवाद देती हूं माननीय प्रधानमंत्री जी को जिन्होंने इस योजना के लिए हमें आश्वस्त किया। सेंट्रल वाटर कमिशन ने भी इस योजना को अप्रुवल दे दी है।

राजे ने कहा कि राजनीति हो या घर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। लोग सोचते हैं महिला है ये क्या कर लेगी। जबकि महिला ठान लेती है तो इतिहास बदल देती है। महिला घर भी संभाल लेती है तो अपना क्षेत्र भी। उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक ऐसी योजनाएं बनाई है जिससे उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना में बेटी को लक्ष्मी का रूप मानकर जन्म से लेकर लगातार सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा पास करने तक उसे 50 हजार रूपये हमारी सरकार देती है। इसके अलावा साईकिल, स्कूटी, लेपटाॅप, छात्रवृत्ति, स्कूल दूर तो आने-जाने के लिए वाउचर, श्रमिक कार्डधारी है तो विवाह के लिए 55 हजार रूपये देकर महिला को सशक्त किया जा रहा है। महिला परित्यक्ता, विधवा, दिव्यांग और वृद्धा है तो उसे पेंषन दी जा रही है। पालनहार योजना में बच्चों को पालने के लिए 1 हजार रूपये तक प्रति बच्चा हर माह दिये जा रहे हैं।
राजे ने कहा कि महिलाओं को घर का मुखिया बनाने के लिए हमने भामाशाह योजना शुरू की। हमारी बेटियों की तरफ कोई आंख उठाकर न देखे इसलिए हमने 12 साल से कम उम्र की बच्ची से दुष्कर्म करने पर फांसी की सजा का कानून बनाया। अब तक 3 आरोपियों को यह सजा सुना दी गई है। जबकि कांग्रेस के समय में निर्भया जैसे बडे़-बडे़ प्रकरण हो गये कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। यहां तक कि उस समय प्रधानमंत्री रहते हुए न तो मनमोहन सिंह बोले और कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए न सोनिया गांधी बोली।

-मार्च 2019 तक हर घर में बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ किया जो इतिहास में पहली बार है। तीन हजार करोड़ फसल बीमा में किसानों को दिये गये हैं। इतिहास में पहली बार 4 प्रतिशत वेट में कमी करके पेट्रोल-डीजल के दाम ढाई रूपये प्रति लीटर कम किये हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में इतनी बड़ी राहत देने वाली देश में सिर्फ भाजपा की राजस्थान सरकार है। इससे किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, कर्मचारी, महिलाओं सहित हर वर्ग को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों की बिजली के दाम नहीं बढ़ाए। घरेलू बिजली पूरे प्रदेश में 20 घंटे दी जा रही है। 500 रूपये घरेलू कनेक्शन दिये जा रहे हैं। मार्च 2019 तक प्रदेश में ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जहां बिजली से उजाला न होगा।

-अच्छा काम करे तो भी कांग्रेस दुखी
राजे ने कहा कि अच्छा काम करे तो भी कांग्रेस दुखी होती है। हमने कई काम ऐसे किये हैं जो भूतो न भविष्यति। करीब 6 हजार काॅन्स्टेबल को हैड काॅन्स्टेबल पद पर पदोन्नति दी। इसमें भी ये लोग दुखी होते हैं। इतिहास में पहली बार पुलिसकर्मियों का बीमा बढ़ाया। अच्छा काम करो तो भी इन्हें तकलीफ रहती है।
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि विकास की गाड़ी इन साढे चार सालों में पटरी पर आई है। विकास की तेज दौड़ती हुई इस गाड़ी को पटरी पर से नहीं उतारे, इसे और दौड़ने दें ताकि राजस्थान भी गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह विकास की दौड़ में आगे निकल सके।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को प्रगति के नये दौर में ले जाने के लिए आमजन का साथ बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ मिलकर सरकार कड़ी मेहनत करके राजस्थान को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोडे़गी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। हमारी सरकार में विकास नहीं रूकता क्योंकि हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करते हैं।

-डाॅ. किरोड़ी से परिवार मजबूत
राजे ने कहा है कि डाॅ. किरोड़ीलाल मीणा की घर वापसी हो गई है। वे वापस अपने परिवार में आ गये हैं। इससे हमारा भाजपारूपी परिवार मजबूत हो गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दौसा और सवाई माधोपुर जिले को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन का काम जून 2019 तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए सरकार 700 करोड़ रुपये दे रही है।
नांगल राजावतान की सभा में मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की मांग पर एनिकट निर्माण और सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही लालसोट से कौथून के बीच 615 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क बनेगी। मुख्यमंत्री ने यहां हुए विकास कार्यों की भी जानकारी दी।
बांदीकुई की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की 43 पंचायतों में से 80 प्रतिशत पंचायतों में गौरव पथ के काम हो गए हैं। साथ ही 34 पंचायतों में स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के लोगों को 12 करोड़ के पूर्ण हो चुके विकास कार्याें की सौगात मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बांदीकुई के श्यालावास खुर्द में देवनारायण मंदिर के दर्शन भी किए। उन्होंने नांगल राजावतान में मीन भगवान के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने पपलाज माता के भी दर्शन किए।
सभाओं में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियांें को मंच पर बुलाकर उनके साथ संवाद किया। इन सभाओं में खाद्य मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर, सांसद डाॅ. किरोड़ीलाल मीणा, श्री हरीश मीणा एवं श्री रामकुमार वर्मा, संसदीय सचिव श्री ओमप्रकाश हुड़ला, युवा बोर्ड के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सैनी, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष श्री एसडी शर्मा, विधायक श्री शंकर शर्मा, विधायक श्रीमती अलका सिंह, पूर्व मंत्री श्री वीरेन्द्र मीणा एवं श्री रामकिशोर मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY