मुंबई| मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे राजा के इंतजार में बिलख रही एक्ट्रेस गीता कपूर (58) को फाइनली ओल्ड एज होम भेजा जाएगा। पुलिस ने इस मामले में NOC जारी कर दी है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में फिल्ममेकर अशोक पंडित ने बताया है कि दो-तीन दिन में ‘पाकीजा’ और ‘रजिया सुल्तान’ जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस गीता को अस्पताल से ओल्ड एज होम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अशोक पंडित ने बीते दिनों गोरेगांव पुलिस स्टेशन में इस मामले में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कॉप्स ने गीता के बेटे राजा की तलाश शुरू की थी। हालांकि, वह भी नहीं मिल पाया है। 21 अप्रैल को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद राजा ने गोरेगांव, मुंबई स्थित प्राइवेट अस्पताल SRV में मां को छोड़ा और फरार हो गया। एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया, लेकिन राजा उन्हें दोबारा देखने के लिए नहीं पहुंचा और न ही फोन पर बात करने को तैयार हुआ।

जब गीता ने खुद को अस्पताल में अकेली पाया तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनके पास न अस्पताल का बिल भरने के पैसे थे और न ही रहने के लिए घर। 1.5 लाख रुपए का बिल अशोक पंडित और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने चुकाया और अब उनके ही प्रयास से गीता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर ओल्ड एज होम भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY