mla Manoj Nyangli-pistal-rajasthan vidhansabha
mla Manoj Nyangli-pistal-rajasthan vidhansabha

जयपुर। विधायक मनोज न्यांगली की एक हरकत ने राजस्थान विधानसभा की सुरक्षा पोल खोल दी है। सोमवार को विधायक मनोज न्यांगली सदन में पिस्टल लेकर पहुंच गए। हथियार लेकर सदन में आने-जाने पर रोक है। इस बारे में सदस्यों को हिदायत भी दे रखी है।

इसके बावजूद मनोज न्यांगली के पिस्टल लेकर आने पर सवाल उठ रहे हैं, साथ ही प्रवेश दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर में भी हथियार पकड़ में नहीं आने पर सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। मेटल डिटेक्टर दरवाजे में से पिस्टल लेकर जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों को इस बारे में पता क्यों नहीं चला। अगर पता लग गया था तो उन्होंने मनोज न्यांगली को हथियार समेत जाने से रोका क्यों नहीं। यह मामला तब पकड़ में आया, जब ओलावृष्टि को लेकर कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया और सदस्य मीडियाकर्मियों से बात करने पहुंचे।

मनोज न्यांगली जब मीडियाकर्मियों को बयान दे रहे थे तब उनके कुर्ते की जेब के नीचे से पिस्टल दिखाई दे रही थी। मामला तूल पकड़ा तो न्यांगली ने कहा कि मानवीय भूल के कारण वे पिस्टल ले आए। जब उन्हें पता चला तो सदन से बाहर आ गए। वे सीधे विधानसभा क्षेत्र से आ रहे थे। जल्दबाजी में जेब में ही पिस्टल रह गई, इस बारे में पता नहीं चला। हालांकि मीडिया में आने के बाद विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY