जयपुर। टॉयलेट प्रेम कथा फिल्म तो आपने देखी होगी। किस तरह अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी के लिए घर और गांव में टॉयलेट बनवाता है। देश में टॉयलेट नहीं होने से महिलाओं को तो शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, साथ ही टॉयलेट की कमी से दूसरी ओर मुसीबतें कैसे आती है, वो जयपुर की इस घटना से समझ सकते हैं। जयपुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है टॉयलेट को लेकर। टॉयलेट को लेकर दो परिवार झगड़ पड़े। इतने झगड़े कि मामला थाने तक पहुंच गया। जयपुर के जवाहर नगर क्षेत्र में एक मकान में रह रहे दो किरायेदार फैमिली में यह झगड़ा हुआ है। दोनों किरायेदार फैमिली के बीच एक ही टॉयलेट है।
दोनों फैमिली में मेम्बर है आठ जने है। इस वजह से टॉयलेट पर कब्जे को लेकर दोनों फैमिली में जंग सी रहती है। सुबह पहले ही टॉयलेट पर कब्जे की कार्रवाई शुरु हो जाती है। शौचालय में जाने को लेकर गुरुवार को दोनों फैमिली में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और छेड़छाड़ तक पहुंच गया। फिर थाने तक। पुलिस के अनुसार, जोगेन्दर अरोड़ा के मकान में दो फैमिली किराये पर है। दोनों के बीच एक टॉयलेट है। टॉयलेट में पहले जाने की बात को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते हैं। एक फैमिली ने बेटी से छेड़छाड़ तो दूसरी फैमिली ने महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है कि पुरुषों ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस मामले की जांच के साथ मकान को एक ओर टॉयलेट बनाने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में झगड़ा ना हो।