हाल ही सम्पन्न हुई दुर्गा पूजा मे बेबी आराध्या ममी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आईं। खूबसूरत पिंक लहंगे में सजी आराध्या बेहद क्यूट लग रहीं हैं। पूजा पंडाल में न सिर्फ आराध्या ने मम्मी के साथ मिलकर मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया बल्कि अपने फैंस को फोटो क्लिक करने का भी पूरा मौका दिया। ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा पर्सनल ही रखती हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया से भी ऐश्वर्या ने सम्मानजनक दूरी बना रखी है। स्टार मदर अपने परिवार और फिल्मों को लेकर जितनी जिम्मेदारी से काम करती हैं, उतनी ही जिम्मेदार वह सोसायटी को लेकर भी रहती हैं। अपने करियर की शुरुआत से मदरहुड तक इन्होंने खुद को हल्के स्तर की बयानबाजी से दूर रखा है।
शालीनता और ग्लैमर के मेल का शानदार उदाहरण हैं ऐश्वर्या। दुर्गा पूजा के दौरान ली गई मां-बेटी की यह तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि ऐश अपनी बेटी के व्यक्तित्व को भारतीय संस्कारों से भी सजा रही हैं। फिल्मों की बात करें तो फिलहाल ऐश अतुल मांजरेकर की फिल्म ‘फन्ने खान’ को लेकर व्यस्त हैं।