-नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के लिए 17 हजार 500 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने ही अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। जनता का ये विश्वास भाव-विभोर करने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के लिए 17 हजार 500 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी शुभारंभ किया। साथ ही साइबर तहसील परियोजना की भी शुरुआत की। ये कार्यक्रम एमपी के सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में हुआ। मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित किया गया है। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे। आज चारों तरफ एक ही बात सुनाई देती है। अबकी बार 400 पार। पहली बार ऐसा हुआ है, जब जनता ने खुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है। ये नारा बीजेपी ने नहीं, बल्कि देश की जनता जनार्दन का दिया हुआ है। मोदी की गारंटी पर देश का इतना विश्वास भाव-विभोर करने वाला है। मोदी ने कहा- हमारे लिए ये सिर्फ तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य है, ऐसा नहीं है। हम तीसरी बार में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए चुनाव में उतर रहे हैं। मोदी बोले बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के जो काम हुए हैं। उससे गरीब परिवारों की आय बढ़ रही है। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं। यानी बीजेपी सरकार सही दिखा में काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत बढ़ी है। उन्होंने कहा आज विश्व के देश भारत के साथ दोस्ती करना पसंद करते हैं। इसका सीधा लाभ निवेश और पर्यटन में होता है। जब लोग भारत आएंगे तो एमपी आना तो स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है। मोदी ने कहा कि गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी है। एमपी का युवा चाहता है कि एमपी देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में से एक बने। मैं एमपी के नौजवानों को कहूंगा कि आपके लिए बीजेपी सरकार नए अवसर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही। आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले डिंडौरी में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा मैं डिंडौरी सड़क हादसे पर अपना दुख व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। जो लोग घायल है, उनके उपचार की व्यवस्था सरकार कर रही है। दुख की इस घड़ी में मैं मध्यप्रदेश के साथ हूं। मोदी बोले- बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के जो काम हुए हैं। उससे गरीब परिवारों की आय बढ़ रही है। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं। यानी बीजेपी सरकार सही दिखा में काम कर रही है। मुझे यकीन है कि एमपी भी विकास की दिशा में नई ऊंचाई हासिल करेगा। बीते 10 सालों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत बढ़ी है। आज विश्व के देश भारत के साथ दोस्ती करना पसंद करते हैं। इसका सीधा लाभ निवेश और पर्यटन में होता है। जब लोग भारत आएंगे तो एमपी आना तो स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी है। यहां का युवा चाहता है कि एमपी देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में से एक बने। मैं एमपी के नौजवानों को कहूंगा कि आपके लिए बीजेपी सरकार नए अवसर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही। आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं। मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर भारत का एक मजबूत स्तंभ बनेगा। आज चारों तरफ एक ही बात सुनाई देती है। अबकी बार 400 बार । पहली बार ऐसा हुआ है, जब जनता ने खुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है। ये नारा बीजेपी ने नहीं, बल्कि देश की जनता जनार्दन का दिया हुआ है। मोदी की गारंटी पर देश का इतना विश्वास भाव-विभोर करने वाला है। बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए कला गणना का केंद्र थी। लेकिन उस महत्व को भुला दिया गया। हमने विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी स्थापित की है। ये सिर्फ अपने समृद्ध अतीत को याद करने का अवसर नहीं, ये उस काल चक्र की साक्षी बनेगी जो भारत को विकसित बनाएगा। पीएम मोदी ने कहा- मैं डिंडौरी सड़क हादसे पर अपना दुख व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। जो लोग घायल है, उनके उपचार की व्यवस्था सरकार कर रही है। दुख की इस घड़ी में मैं मध्यप्रदेश के साथ हूं।

LEAVE A REPLY