जयपुर। प्रेम जाल में फंसाकर और बलात्कार के झूंठे केस दर्ज करके धनाढय लोगों से मोटी रकम ऐठने वाले वकील नवीन देवानी और उसके साथियों की धरपकड़ के लिए एसओजी ने आज कई जगह छापे मारे। हालांकि कोई पकड़ नहीं गया है। इस संगठित गिरोह के सभी सदस्य फिलहाल घर-परिवार से फरार चल रहे हैं। उनके मोबाइल बंद पड़े हैं। पुलिस टीमें उनकी धरपकड़ के लिए लगी हुई है। उधर, इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी विजय शर्मा और अक्षत शर्मा को एसओजी ने 28 दिसम्बर तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में उनसे गिरोह द्वारा किए गए दूसरे आपराधिक कृत्यों का खुलासा हो सकेगा। साथ ही उन केसों का भी खुलासा हो सकेगा, जो थाना स्तर पर ही निपटा दिए गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस संगठित गिरोह द्वारा जिस तरह से बड़े पैमाने पर लोगों को फंसाकर वारदातें की है, उस हिसाब से ओर भी काफी लोग इनसे जुड़े हो सकते हैं। ऐसे अपराधियों के बारे में गिरफ्तार दोनों आरोपी खुलासा कर रहे हैं। जल्द ही उन लोगों की भी पुलिस धरपकड़ करेगी, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से इस संगठित गिरोह में शामिल थे। वहीं एसओजी बलात्कार, देहशोषण के उन हाईप्रोफाइल केसों की पडताल करने का मानस बना रही है, जो धनाढ्य वर्ग के लोगों से जुड़े हुए हैं और उन केसों में बाद में राजीनामे के बाद पीडिता अपने बयानों से मुकर चुकी है। दो-तीन सालों के दौरान जयपुर समेत दूसरे शहरों में हुए ऐसे केसों की एसओजी पडताल कर सकती है। ऐसे सभी केसों की फाइलों को खंगाला जाएगा, ताकि यह सामने आ सके कही इनके केसों के पीछे भी वकील नवीन देवानी व उसके साथियों का तो हाथ नहीं है। ऐसी फाइलों को जांच में लेने से यह भी सामने आ सकता है कि कहीं ऐसे ही दूसरे गिरोह तो प्रदेश में सक्रिय नहीं है, जो प्रेम जाल में फंसाकर और झूंठे रेप केस दर्ज करवाकर लोगों को ठगने में लगे हुए हैं। क्योंकि कुछ सालों से ऐसे केस बड़ी तादाद में आ चुके हैं। कुछ केसों में पीडित पक्ष की हिम्मत से कानून का सहयोग लेने पर ऐसे संगठित गिरोह पकड़े भी जा चुके हैं। मुरलीपुरा में एक ज्वैलर्स और अजमेर रोड पर एक इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक को भी इस तरह के गिरोह ने देह शोषण की झूंठी क्लिपिंग बनाकर मोटी रकम ऐंठने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस का सहयोग लेने पर ऐसे अपराधों में लिप्त गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि एसओजी ने शनिवार को वकील नवीन देवानी की ओर से चलाए जा रहे इस संगठित गिरोह का खुलासा किया था, जो देह व्यापार में लिप्त महिलाओं के माध्यम से धनाढय लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो क्लीपिंग बनाकर व झूंठे रेप केस लगाकर मोटी रकम ऐंठी जा रही थी। इस गिरोह में वकील नितेश बंधु शर्मा, अक्षत शर्मा विजय उर्फ सोनू शर्मा, आनंद शाण्डिल्य, प्रेम शर्मा, सुशील गुुप्ता व कुछ अन्य लोग भी शामिल है। गिरोह अब तक करीब पच्चीस से ज्यादा लोगों को फंसाकर करीब पन्द्रह से बीस करोड़ रुपए ठग चुका है। विजय व अक्षत ही गिरफ्तार में आए हैं और आनन्द शाण्डिल्य पहले से ही गिरफ्तार है। शेष सभी फरार चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY