Congress situation is pathetic, doing work to win more than 65 seats: Raman Singh

-महँगाई को लेकर काँग्रेस झूठा हौ-हल्ला मचाये हुए है – राजेन्द्र राठौड़
जयपुर। काँग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की चैयरपर्सन कुमारी शैलजा द्वारा दिये गये बयान पर संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन्हें आटे-दाल का भाव मालूम नहीं है, वे आज महँगाई की बात कर रहे है। ‘‘दाल-रोटी खाओ, प्रभू के गुण गाओ’’ इस नारे के साथ काँग्रेस ने 70 साल तक गरीब के साथ खिलवाड़ किया तथा काँग्रेस के काल में गरीब, आटा, दाल, सब्जियाँ, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री से कोसों दूर था।

उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि राष्ट्रीय काँग्रेस की महिला नेता के साथ-साथ स्थानीय महिला पदाधिकारी को भी दाल के भावों की जानकारी नहीं है और हमेशा अपने नारों में सिर्फ गरीब की बात करते रहते है और उनके लिये कभी कुछ नहीं किया। केन्द्र में जब से मोदी सरकार बनी है, तब से कालाबाजारी पर अंकुश लगा है। काँग्रेस शासन की तुलना में भाजपा शासन में महँगाई की दरों में काफी गिरावट आई है।

राठौड़ ने बताया कि प्रेस काँफ्रेंस के दौरान कुमारी शैलजा ने दाल के भाव 170/- रूपये प्रति किलो बतायें। इस दौरान पत्रकार के द्वारा पूछे जाने पर कौनसी दाल 170/- रूपये किलो है, खुद के द्वारा बताये गये भाव पर कुमारी शैलजा अटक गई। इस पर उन्होंने पास बैठी स्थानीय महिला पदाधिकारी से दाल के भाव के बारे में पूछा, लेकिन वे भी यह नहीं बता पायी कि कौनसी दाल कितने रूपये किलो है। ऐसे में यह लोग महँगाई की बात को लेकर सिर्फ झूठा हौ-हल्ला मचाये हुए है।

LEAVE A REPLY