जयपुर। जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा में आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ में शहीद हुए झालावाड़ जिले के लडानिया ग्राम निवासी पैराट्रूपर मुकुट बिहारी मीणा का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। आज हजारों लोगों ने शहीद के दर्शन करके श्रद्धांजलि दी। जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक मुकुट बिहारी तेरा नाम रहेगा। शहीद मुकुट बिहारी जिंदाबाद जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
जब शहीद को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। बुजुर्ग पिता, मां का रो-रोकर बुरा हाल था। जब से शहीद की देह घर आई है, तब से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेसुध हो रही है। शहीद की एक तीन महीने की बच्ची है। उधर, आतंकी हमले में शहीद हुए अलवर के संदीप यादव और मिश्रीलाल मीणा की पार्थिव देह वायुसेना के विमान से दोपहर में आएगी। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उधर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहीद मुकुट बिहारी, संदीप यादव व मिश्रीलाल मीणा के शहीद होने पर संवेदना जताते हुए कहा कि देश के लिए शहादत देकर अपने परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। राजे ने ईश्वर से दिवंगत शहीदों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।